UP: अगले 24 घंटे में बारिश… दिल्ली, हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम

UP: अगले 24 घंटे में बारिश… दिल्ली, हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम

होली के बाद से उत्तर भारत के मौसम में खासा बदलाव आया है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई जिलो में 28 मार्च से गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. 28 मार्च यानी गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

यूपी-हरियाणा का बदला मौसम

होली के बाद यानी 25 मार्च से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 मार्च को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. 29 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में मौसम बदलने की उम्मीद है. इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है.

शनिवार के बाद से बढ़ेगा पारा

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 30 मार्च को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च के बाद दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात का तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

मध्य प्रदेश के कई जिलो में हो सकती है ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और इंदौर के मौसम में भी खासा बदलाव आएगा. मौसम विभाग ने कहा कि अभी दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा. 30 मार्च से मध्य प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

देश के इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में विशेषकर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है

Leave a Reply

Required fields are marked *